बम फटने से 4 मासूम बच्चे जख्मी, 2 की मौत

बम फटने से 4 मासूम बच्चे जख्मी, 2 की मौत

बांका : बांका के धोरैया थाना क्षेत्र में बम फटने से चार मासूम बच्चे जख्मी मामले में इलाज के दौरान भागलपुर के मायागंज अस्पताल में दो बच्चे की मौत हो गई है। अहीरों गांव में एक घर के पास खेलने के दौरान बम फटने से हादसा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल से बम बनाने की सामग्री भी बरामद की थी। इलाज के दौरान आठ वर्षीय कुर्बान एवं पांच वर्षीय सनिउल्लाह की मौत हो गई है। मायागंज अस्पताल में दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वहीं इस घटना को लेकर बांका पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

शुक्रवार की संध्या धोरैया थाना क्षेत्र के अहीरों गांव के पास मकसूद मोहल्ला स्थित मोहम्मद इस्माइल अंसारी के पास मोहम्मद इस्माइल अंसारी के पुत्र कुर्बान व मुस्तफा और मोहम्मद सद्दाम के पुत्र पांच वर्षीय सनल्लाह एवं मोहम्मद असी शहनाई के सात वर्षीय पुत्र अब्बू अलीफा सभी चारों बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक बम फटने की तेज आवाज से गूंज उठा। बम फटने से चारों मासूम बच्चे गंभीर रूप से खून से लटपट होकर जख्मी हो गए थे। जिसमें से एक बच्चे का पैर एवं दूसरे बच्चे का गुप्तांग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

जिसके बाद सभी का धोरैया अस्पताल में इलाज करने के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए सभी को भागलपुर को रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मिरता के परिजन मायागंज अस्पताल में ही अपने मासूम बच्चों के शव से लिपटकर बाहर मार कर रोने लगे। वहीं घटना के बाद मोहम्मद इस्माइल अंसारी घर छोड़कर फरार हो गया है। इस्माइल अंसारी घर के पास ही बम ब्लास्ट हुआ था। उक्त जगह घटना आस्था से पुलिस ने बम बनाने की सामग्री भी बरामद की थी।

घटना के बाद पुलिस लगातार कैंप कर रही है। मोहम्मद सद्दाम नहीं बताया कि खेलने के दौरान बम फटने से मेरा बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान भागलपुर के मायागंज अस्पताल में मौत हो गई है। वहीं दूसरे बच्चे के मृतक की मां ने बताया कि बम फटने से जख्मी मेरे पुत्र कुर्बान की मौत हो गई है। मायागंज अस्पताल में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दो बच्चे की मौत हुई है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े : बांका में डाका, लाखों की चोरी, चोर गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: