रांची : अमन साहू गिरोह सहित अन्य गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करने वाले 4 लोग धराए- झारखंड
एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
झारखंड के कुख्यात अपराधी गिरोह को हथियार सप्लाई करने वाले
4 लोगों को एटीएस ने गुरुवार को बिहार से गिरफ्तार किया है.
यह लोग उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार में हथियारों की सप्लाई करते थे.
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह सहित अन्य
गैंगस्टर गिरोह को गिरफ्तार अपराधी भारी मात्रा में हथियार उपलब्ध कराते थे. इन चारों के पास से 35 देसी पिस्टल 5 मोबाइल बरामद किया गया है.
इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
हथियारों की आपूर्ति उत्तर प्रदेश से बिहार और बिहार से झारखंड होती थी. गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद तौहीद बांके बाजार गया का रहने वाला है. वहीं चंदन कुमार गया के शेरघाटी का रहने वाला है. मोहम्मद दानिश भी शेरघाटी गया का रहने वाला है. वहीं रंजन कुमार भी गया का रहने वाला है.
बिहार में कई मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास काफी लंबी चौड़ी है. उन पर पूर्व में कई गंभीर मामले बिहार में दर्ज किए जा चुके हैं. उनके पास से 88 हजार 700 रुपए भी बरामद की गई है. उनकी गिरफ्तारी बिहार के गया जिले के शेरघाटी बस स्टैंड से 23 और 24 मार्च की रात्रि में की गई है. गिरफ्तारी से कुख्यात गैंगस्टर को बड़ा झटका लगा है. वहीं पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुट गई है.
रिपोर्ट: मुर्शिद आलम