मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना घटी है। शौचालय की नवनिर्मित टंकी में गिरे बच्चे को बचाने के लिए टंकी के अंदर गए चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है। चारों मृतकों के शव को ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाला जा चुका है। टंकी में गिरे अमित को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
गुरुवार की शाम में गांव के दुःखन पंडित के नवनिर्मित शौचालय की टंकी में पड़ोस का एक बच्चा अमित कुमार गिर गया। शौचालय का टंकी नया बना हुआ है और उसका ढ़क्कन भी खुला हुआ था। बच्चा के टंकी में गिरने की जानकारी मिलने पर आस पास के लोग इकट्ठा हुए और बच्चा को निकालने के लिए चार लोग शौचालय की टंकी के अंदर घुसे, लेकिन टंकी के अंदर दम घुटने से दो लोगों की मौत टंकी के अंदर हो गई। जबकि ग्रामीणों के सहयोग से दो लोगों को मुर्छित अवस्था में बाहर निकाला गया। जिन्हें इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में राजू पंडित,बिगू साह,राहुल साह और निरंजन पंडित हैं। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।