4 युवक की हरियाणा के गुरुग्राम में घर में आग लगने से दर्दनाक मौत

4 युवक की हरियाणा के गुरुग्राम में घर में आग लगने से दर्दनाक मौत

मोतिहारी : मोतिहारी के चार युवक की हरियाणा के गुरुग्राम में घर में आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। चारों मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मचा है। सभी के परिजन शव के लिए गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए हैं। चारों मृतक की पहचान हो गई है, जिसमें दो सगे भाई, एक चचेरा और एक ममेरा भाई है। तीन एक ही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मृतक में घोड़ासहन थाना क्षेत्र के शेणवरिया गांव के नूर आलम, मुश्ताक आलम, अमन और चिरैया थाना क्षेत्र के सेनवरीया गांव का मो. साहिल के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में गांव के भरत गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की बीती रात फोन आया कि गुरुग्राम में जिस घर में चारों रहता था, उसमें आग लग गई है। जिसमें चारों पूरी तरह जल गए हैं, आप सभी यहां आ जाइए। फिन आने के साथ ही सभी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मृतक के चाचा ने बताया कि दो सगा भाई है एक चचेरा और एक ममेरा है। पिछले तीन वर्षों से तीनों हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर पर्ल ग्लोबल लिमिटेड कंपनी में सिलाई का काम करता था। सभी एक ही कमरे रहा करते थे। शुक्रवार को भी सभी खाना खा कर सो रहे थे। कमरे में आग कैसे लगी, इस बात कि जानकारी अब्बी तक नहीं लगी है।

यह भी देखें :

वहां से जब घर पर फोन आया तो बताया गया कि सड़क से लोग जा रहे थे तो देखा कि घर बंद है और धुंआ आ रहा है। शोर मचा कर आसपास के लोग को इकठ्ठा किया। गेट खोलने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं खुल सका। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया कर फयर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो गेट तोड़ कर घर घुसा गया तो चारों तरफ से आग फैला हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी से आने के बाद नूर ने अपनी पत्नी को फोन कर दोनों बच्चे का हाल जाना और कहा कि काफी थक गए हैं, जा रहे है खाना खा कर सो जाएंगे। करीब साढ़े 12 बजे यह घटना घटी और तीन बजे के करीब घर वालों को फोन आया। वहीं पूर्वी चंपारण के श्रम अधीक्षक अनिल कुमार ने घटना की। पुष्टि करते हुए कहा कि गरुग्राम में चार लोगों की मौत हुई है। परिजनों से बात किया गया है विभाग द्वारा उचित सहायता दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर चाकू से वार कर किया घायल

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: