Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

5 अप्रैल: रामनवमी की झांकी को लेकर यातायात पर प्रतिबंध

रांची: 5 अप्रैल को रामनवमी की झांकियां निकाली जाएंगी, जिसके चलते शाम 4 बजे से ही भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। यह प्रतिबंध अगले दिन 6 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

रामनवमी के दिन दोपहर 1 बजे से जुलूस समाप्त होने तक निम्न मार्गों पर सामान्य वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी:

  • किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक और शहीद चौक की ओर

  • महावीर मंदिर चौक और सुभाष चौक से अपर बाजार की ओर जाने वाले वाहन

  • एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक और शहीद चौक की ओर

  • सर्कुलर रोड से जेल चौक के आगे जाने वाले वाहन रोक दिए जाएंगे

  • जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक और रेडियम चौक की ओर यातायात बंद

  • पुराना नगर निगम कार्यालय से कमिश्नर चौक और चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर

  • प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर, पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर

  • एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली, राधेश्याम गली से मेन रोड की ओर

  • चर्च रोड, उल हाउस, कर्बला चौक, पीपी कंपाउंड, चुटिया बाजार रोड और राजेन्द्र चौक से संबंधित सभी मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद

  • पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की ओर सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे

6 अप्रैल को रामनवमी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके चलते शहर के प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आवश्यकतानुसार अन्य रूटों को भी डायवर्ट किया जा सकता है, जिससे शोभायात्रा के मार्ग में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

7 अप्रैल को चैती दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकलेगा, जो सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक चलेगा। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि विसर्जन जुलूस के समय जरूरत के अनुसार मार्गों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा या डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही रामनवमी के जुलूस की वापसी या लंबा खिंचाव होने की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल में तुरंत बदलाव किया जा सकता है।

इन तीन दिनों के दौरान सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड का उपयोग करके अपने गंतव्य तक जाएंगे। उन्हें शहर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ट्रैफिक विभाग ने सभी परिवहन कंपनियों, चालकों और व्यवसायियों से अपील की है कि वह प्रशासन के आदेशों का पालन करें।

रांची पुलिस और जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने और यातायात को सुचारू रखने के लिए जारी ट्रैफिक प्लान का पालन करें। आवश्यक कार्यों के लिए घर से निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर देखें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।प्रशासन ने विशेष रूप से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित मार्गों की ओर जाने से बचें और सार्वजनिक परिवहन अथवा पैदल मार्ग को प्राथमिकता दें।

रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों के दौरान रांची में ट्रैफिक प्लान को लागू करना प्रशासन का एक सराहनीय प्रयास है, जिससे आम जनजीवन और श्रद्धालु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। नागरिकों का सहयोग इस व्यवस्था को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe