गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे नट गिरोह के पांच अंतरराज्यीय अपराधियों को जहां रंगे
हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देशी कटा, आठ जिंदा कारतूस, तीन
चाकू, एक पेचकस और एक लोहे का फाईटर और लूट के भारीमात्रा में सोने चांदी का गहन बरामद किया है। यह करवाई
पुलिस ने थावे थाना के नव सृजित विद्यालय पडरवापट्टी के परिसर में की है।
नट गिरोह के गिरफ्तार अपराधी सिंटू नट, अक्षय नट, गुड्डू नट,जितेंद्र नट और गजेंद्र नट शामिल है।
गिरफ्तार सिंटू नट, अक्षय नट और गुड्डू नट थावे थाना के धतीवना गांव के रहने वाले है।
जबकि जितेंद्र नट और गजेंद्र नट यूपी के कुशीनगर जिले के ही रहने वाले है।
सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थावे थाना के
नव सृजित विद्यालय पडरवापट्टी के परिसर में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे है।
सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन कर वहां छपेमरी की गई तो नट गिरोह के पांच
अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार के साथ चोरी के सोना चांदी के लॉकेट,
मांटिका, डरकस, अंगूठी और पायल के साथ 11,500 रुपए बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में तीन थावे
थाना के धतीवना गाव के रहने वाले है। जबकि दो यूपी के कुशीनगर जिले के निवासी है। गिरफ्तार सभी अपराधियों पर
पहले भी सीवान और गोपालगंज जिले के कई थानों में कांड दर्ज है।
सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट