खगड़ियाः खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के कोरचक्का जीएन बांध पर हुई सड़क दुघर्टना में थेभाय गांव के एक हीं परिवार के 5 लोगों की सड़क दुघर्टना में घायल हो गये। वही एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत भी हो गई है।
जानकारी अनुसार थेभाय गांव के एक हीं परिवार के 5 लोग टेंपो पर सवार होकर नवगछिया से एक शादी समारोह अटेंड कर वापिस अपने गांव आ रहें थे कि वहीं अचानक कोरचक्का जीएन बांध पर टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गई।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जिससे टेंपो पर सवार लोग घायल हो गए। वहीं घायलों में निशांत कुमार, गुड्डी कुमारी, हीरा मनि देवी, मयंक कुमार, मुकेश शर्मा शामिल हैं। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- लोहरदगा स्थित सांसद धीरज साहू के पैतृक आवास पहुंची आईटी टीम, जांच-पड़ताल शुरु
जहां मौजुद चिकित्सकों ने यथासंभव उपचार कर स्थिति गंभीर बता मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। वहीं पूछताछ में परिजनों द्वारा खबर संकलन तक बताया गया कि मायागंज भागलपुर जाने के दौरान 6 वर्षीये गुड्डी कुमारी की मौत हो गई है।