Corona Breaking : ओमिक्रॉन के 2 मामलों के संपर्क में आए 5 लोग भी पॉजिटिव

जयपुर : दक्षिण अफ्रीका से लौटे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

नई दिल्ली : कोरोना के नए स्ट्रेन ओमिक्रॉन ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. कई देशों में अब फिर से प्रतिबंधों का दौर लौट आया है. भारत में भी दो मामले मिलने के बाद ‘दहशत’ का माहौल है. इनके संपर्क में आए पांच अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि अभी उनके स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है. जीनोम सेक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है. हालांकि सरकार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और पैनिक की ज़रूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन संक्रमित दोनों व्यक्तियों की उम्र 66 वर्ष और 46 वर्ष है. वहीं दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. चारों लोगों की सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.

दो केसों के संपर्क में आए 5 लोग भी पॉजिटिव

कर्नाटक सरकार के मुताबिक, ओमिक्रॉन से संक्रमित 66 साल का विदेशी नागरिक 20 नवंबर को बेंगलुरु आया था और 27 नवंबर को दुबई लौट चुका है. 24 लोग उसके सीधे संपर्क में आए थे और 240 सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स थे. सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. लेकिन चिंता बेंगलुरु में ही मिले दूसरे मरीज को लेकर है जो 46 साल के स्थानीय डॉक्टर हैं और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. ये शख्स 22 नवंबर को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था, इसके 13 प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स में 3 और 205 सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स में 2 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मिले अंतरराष्ट्रीय यात्री

महाराष्ट्र में एक नवंबर के बाद से आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अलावा उनके नजदीकी संपर्क में आए तीन अन्य लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए इन सभी लोगों के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें कोई कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित तो नहीं.

हवाई अड्डों पर बढ़ी सख्ती

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मद्देनजर देश भर में हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी की जा रही है. महाराष्ट्र में 30 नवंबर की रात से दो दिसंबर की सुबह तक कुल 861 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की गयी, जिनमें से तीन यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा, ‘‘हवाई अड्डे और क्षेत्र निगरानी दोनों से कुल 28 नमूनों को जीनोमिक सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.’’

सिंगर सोनू निगम, पत्नी और बेटा कोरोना पॉजिटिव

ओमिक्रॉन संक्रमण से बचाव को लेकर क्या है रिम्स की तैयारी?

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *