पत्नी मायके की जमीन अपने नाम नहीं करवा रही थी, जिसके बाद पति ने तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी, लेकिन इस पूरे वारदात का गवाह बना गया उसी का पांच वर्षीय पुत्र, जिसके बाद परत दर परत इसकी कहानी सामने आती चली गयी.
Gaya- 5 वर्षीय पुत्र ने खोला राज- मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का अतिया गांव में
Highlights
आरोपी पप्पू यादव ने अपनी ही पत्नी की हत्या तकिये से मुंह दबाकर कर दी,
लेकिन उसके पांच वर्षीय पुत्र ने इस हत्या का राज खोल दिया.
पापा मम्मी को क्यों मारा-5 वर्षीय पुत्र की पीड़ा
बतलाया जा रहा है कि आरोपी का कोई साला नहीं है, इसकी पत्नी की सिर्फ दो बहने ही थी,
आरोपी मृतिका पर अपने हिससे की जमीन अपनेे नाम करवाने की मांग कर रहा था,
लेकिन मृतका इस मामले में अपनी बहनों से बात नहीं करना चाह रही थी.
जिसके बाद तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी.
मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है,
साथ ही आरोपी पति को भी हिरासत में ले लिया गया है.
मगध मेडिकल कॉलेज पहुंचे परिजन
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काफी संख्या में अतिया गांव से लोग पहुंचे थे, इसी क्रम में मृतिका का 5 वर्षीय पुत्र भी अपने चाचा की गोद में था. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के समीप लोग तद्भव जग रह गए जब बच्चे ने अपनी मां की हत्या का राज खोल दिया, बच्चा मासूम बच्चा कह रहा था कि उसकी मां को मार दिया, पापा ने मेरी मां को मार दिया और यह बोलते वक्त मासूम बच्चा काफी मायूस भी हो जाता है. मृतिका की शादी वर्ष 2014 अतिया निवासी पप्पू यादव के साथ हुई थी.
एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा है कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है.
मामले की छानबीन की जा रही है.
यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी पड़ताल की जा रही है.
मृतका के परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर भी पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी