Tuesday, July 22, 2025

Related Posts

Patna में गंगा स्नान करते हुए 5 युवक डूबे, दो का शव बरामद, SDRF की टीम…

पटना: महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी पटना (Patna) में गंगा स्नान करने के लिए विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस बीच राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान पांच युवक डूब गये। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने दो युवकों को बाहर निकाला जबकि तीन अभी भी लापता बताये जा रहे हैं।

PM खायेंगे 350 दिन ‘बिहारी भूंजा’, मखाना पर पीएम के बयान पर राजद सुप्रीमो ने कहा ‘मधुबनी पेंटिंग्स और…’

घटना के युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटनास्थल पर युवकों के परिजनों ने हंगामा भी किया। परिजनों ने रेस्क्यू धीमी गति से करने का आरोप लगाया। फ़िलहाल गोताखोरों की टीम युवकों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ की टीम ने दो शव को बरामद कर लिया है जिनकी पहचान अभिषेक और राजन्सिः के रूप में की गई।

दस लड़के पहुंचे थे Patna कलेक्ट्रेट घाट पर स्नान करने के लिए

मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा निवास यादव लेन लॉज में रहने वाले पटना (Patna) कॉलेज के 6 छात्र और लोकल चार युवक कुल 10 युवक कलक्ट्रेट घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे थे। स्नान के क्रम में पांच युवक डूब गये जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन फानन में कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ की टीम ने दो युवकों के शव को पानी से निकाल लिया जबकि तीन की खोजबीन अभी भी जारी है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    महाशिवरात्रि के मौक पर खुद भगवान शिव की गाड़ी चलाते नजर आएं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe