शिक्षा पर 51 हजार करोड़ खर्च करने का सरकार का लक्ष्य- सीएम नीतीश
पटना : नव वर्ष से पहले- नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
कहा कि नियुक्तियों के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है.
पहले की तुलना में शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा पर 51 हजार करोड़ खर्च करने का सरकार का लक्ष्य है.
सरकार सबको पढ़ाने के लिए तत्पर है बस बच्चों को पढने में रूचि लेने की जरुरत है.
पहले बिहार के बच्चे इंजीनियरिंग के लिए बाहर जाते थे पर आज ऐसी स्थिति नहीं है
आज बिहार के बच्चे बिहार में ही इंजीनियरिंग कर सकते हैं.
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को पढ़ाने में रूचि रखें. काम खूब करिए हम वेतन भी बढ़ाते रहेंगे.

नियुक्तियों के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. इसके लिए निरंतर काम हो रहा है. जिनकी बहाली हुई है उन्हें बधाई देता हूं. हमारी सरकार में इंजिनियंरिंग कॉलेज की संख्या बढ़ी है. पहले की तुलना में शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी काम हुआ है. पहले कॉलेज में महिला आती थी तो सब उन्हें देखने लगते थे, लेकिन अब उसमें बदलाव आया है.
नव वर्ष से पहले: जानिए यात्रा को लेकर क्या बोले नीतीश
मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा को लेकर कहा कि वो सारी चीजों को देखने के लिए निकल रहे हैं की काम प्रभावशाली तरीके से हो रहा है या नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखना है कि कहीं गरीबों को कोई दिक्कत तो नहीं हो रही. सड़क, बिजली, पानी सही ढंग से लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं. सब चीजों को देखना है कि काम प्रभावशाली तरीके से हो रहा है या नहीं. कहीं कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है. गरीब तबके के लिए कहीं कोई कमी तो नहीं है. ये सब देखने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं.
सीएम नीतीश के नेतृत्व में एक टीम बनकर बिहार को बढ़ा रहे हैं आगे- तेजस्वी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रों में पद की सृजन करने की बात कही. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनकर हम बिहार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसमें आप सबकी सहयोग जरूरी है.उन्होंने कहा कि इस सरकार से सबको बहुत उम्मीदें है. हम उस उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो हमारे नौजवान भाई हैं और जो पद सृजन हो रहा है, उन सबको एक अवसर जरूर मिलेगा. थोड़ा धैर्य रखिए, सरकार ने जो कमिटमेंट किया है उसे जरूर पूरा करेंगे.
नव वर्ष से पहले: कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
बता दें कि यह कार्यक्रम पटना के ज्ञान भवन में आयोजित हुआ. जहां 535 लोगों को नौकरी की सौगात दी गयी. सीएम नीतीश ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षक संस्थानों के व्याख्याता, विश्वविधालयों एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों नियुक्ति पत्र सौंपा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा वित्त वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, विज्ञान एवं प्रौवैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर मौजूद रहे.
रिपोर्ट: प्रणव राज
Highlights