Dhanbad: जिले के अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सुरुंगा कुम्हार टोला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 55 वर्षीय भुलेश्वर कुम्भकार की पिटाई के बाद मौत हो गई। परिजनों ने इस मामले में गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पुत्र राजू कुम्भकार ने अलकडीहा ओपी में दिए आवेदन में बताया कि 10 अक्टूबर (शुक्रवार) की शाम करीब 7 बजे, उसके पिता के साथ काम करने वाले फरक महतो ने सूचना दी कि उसके पिता पहाड़ीगोड़ा स्थित राघु महतो के घर के पास घायल अवस्था में पड़े हैं।
मौके से आरोपी हुए फरार:
जब राजू अपनी मां के साथ मौके पर पहुंचा, तो देखा कि राघु महतो, रतन महतो, राघु महतो का पुत्र और चार-पांच अन्य लोग उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। जैसे ही मां-बेटा वहां पहुंचे, सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल भुलेश्वर कुम्भकार को आनन-फानन में SNMMCH ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी रात में ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस:
परिजनों ने बताया कि मृतक का कुछ दिन पहले बाइक एक्सीडेंट हुआ था। उसी विवाद को लेकर यह घटना हुई। उनका आरोप है कि राघु महतो और उसके साथियों की पिटाई से ही भुलेश्वर कुम्भकार की जान गई है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights