Gaya– उत्पाद विभाग की टीम ने डोभी चेक पोस्ट पर झारखंड से आ रही एक कंटेनर से 550 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया.
बताया जा रहा है कि मद्य निषेध निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने झारखंड से आ रही एक कंटेनर डीसीएम ट्रक से विदेशी शराब का 550 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया.
ध्यान रहे कि डीम अभिषेक सिंह ने झारखंड से आने वाली सभी वाहनों का जांच का आदेश दिया है. इसी क्रम में उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा 24 घंटे जीटी रोड पर वाहनों की जांच की जा रही है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों को लावारिस हालात में खड़े एक कैंटेनर पर शक हुई. बाद में जांच के दौरान 550 कार्टून में करीबन 5 हजार लीटर विदेशी रॉयल प्लेयर शराब बरामद की गई. लेकिन चालक भागने में रहे सफल रहा.
रिपोर्ट- राममूर्ति पाठक