रोहतास में फूड प्वाइजनिंग : मेला में जलेबी और समोसा खाने से 57 लोग बीमार हो गए.
जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहां एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मामला करगहर थाना क्षेत्र के खनेठी गांव की है.
सासाराम सदर अस्पताल में 50 से अधिक लोग भर्ती
खनेठी गांव के भरत सिंह ने बताया कि मेला में लगे दुकान से समोसा तथा जलेबी खाने के बाद
सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा जहां विभिन्न जगहों पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जबकि सदर अस्पताल सासाराम में भी 50 से अधिक लोगों को इलाज़ हेतु लाया गया,
जिसमें एक की स्थिति गंभीर होने पर रेफर किया गया है.
सदर अस्पताल सासाराम ट्रामा सेंटर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि
करगहर थाना इलाके के खनेठी गांव से फूड प्वाइजनिंग के शिकार करीब 50 से
अधिक लोगों को इलाज सदर अस्पताल सासाराम किया जा रहा है, इसमें एक को गंभीर स्थिति होने पर रेफर किया गया है.
एसडीएम ने अस्पताल में पीड़ित से की मुलाकात
सासाराम एसडीएम मनोज कुमार, रोहतास जिला सिविल सर्जन डॉक्टर केएन तिवारी सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष राय ने पहुंचकर पीड़ित परिजन से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली.
गांव में मचा हाहाकार
ग्रामीणों ने बताया करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत खनेठी गांव के पास लगे मेला में समोसा जिलेबी के दुकान से खाने के बाद लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. चिकित्सक के अनुसार फिलहाल लोगों की स्वास्थ्य संतोषजनक है. वहीं गांव में हाहाकार मचा हुआ है.
क्या कहते हैं डॉक्टर?
आनन-फानन में सभी को अलग-अलग एंबुलेंस तथा गाड़ियों से सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन ट्रामा सेंटर में अचानक इतनी संख्या में मरीज आ जाने के बाद अस्पताल प्रशासन को अलग से व्यवस्था करनी पड़ी और अस्पताल के अन्य परिसर में बेड लगाकर मरीजों का इलाज शुरू किया गया. बता दें कि बीमार लोगों में एक दर्जन से अधिक बच्चे भी हैं. वहीं महिलाएं भी शामिल हैं. इलाज के लिए कई डॉक्टरों को लगाया गया है. इस संबंध में डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि सभी लोगों की स्थिति फिलहाल सामान्य है. वही दो लोगों की स्थिति नाजुक थी. जिसे देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, जमुहार भेजा गया है.
बिना जांच के बेची जा रही खाने वाले सामग्री !
गौरतलब हो कि रोहतास जिले में इन दिनों फूड विभाग द्वारा होटलों, रेस्टोरेंट व्यंजनों मिठाई आदि की जांच नहीं हो रही है. रोहतास जिले में धड़ल्ले से बिना जांच के खाने वाले सामग्री बेची जा रही है. जिससे आए दिन फूड प्वाइजनिंग के शिकार होने की खबरें आ रही है. लेकिन रोहतास जिला प्रशासन या फूड विभाग के अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है. जिससे रोहतासवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. सूत्रों की माने तो फूड जांच करने वाले पदाधिकारी को ऐसे कारोबारी बंधी बधाई रकम देकर मुंह बंद कर देते हैं. जहां एक और सरकार के राजस्व की क्षति हो रही है तो वहीं दूसरी ओर फूड प्वाइजनिंग से आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं.
रिपोर्ट: दयानंद