पटना : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरों के बीच पटना में स्कूली बच्चों को कोरोना अपनी चपेट में लेता हुआ नज़र आ रहा है. शुक्रवार को पटना में दो स्कूली बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. इसमें एक 8 साल का बच्चा है तो दूसरी 12 साल की बच्ची शामिल है. पटना के शास्त्रीनगर इलाके के दोनों बच्चे बताये जा रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने ये नहीं बताया है कि दोनों बच्चे किस स्कूल के हैं. लेकिन उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की कवायद की जा रही है. सरकार ने कहा है कि हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं.
आपको बता दें कि 9 दिसंबर को भी पटना में 6 साल से लेकर 16 साल तक के चार बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पटना के बुद्धा कॉलनी में एक 6 साल की बच्ची पॉजिटिव पायी गयी. उसके अलावा पटना के ही खाजपुरा में 11 साल का छात्र भी कोरोना संक्रमित मिला. कल ही खाजपुरा में 15 साल की एक लड़की और दानापुर में 16 साल का एक लड़का भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग उनके डिटेल्स नहीं बता रहा है लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सारे बच्चे स्कूलों में पढ़ने वाले हैं. हालांकि सरकार ने कहा है कि अभी स्कूलों पर कोई पाबंदी नहीं लगायी जाएगी.
रिपोर्ट : शक्ति
स्कूलों को बंद रखना गरीब-गुरबा के खिलाफ राजनीतिक सत्ता की एक सुनियोजित साजिश- ज्यां द्रेज