मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सूचना मिली थी कि अपराधी कांटी थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. पुलिस ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी कर कुल 6 अपराधियों को धर दबोचा. जबकि अंधेरे का लाभ उठार कर कई अपराधी फरार हो गए गए. गिरफ्तार अपराधियों से तीन देसी कट्टा, एक रिवाल्वर और जिंदा गोली बरामद हुआ है. साथ ही कई वाहन भी पकड़े गए हैं.
प्रेम प्रकाश के आवास से दो AK 47 हथियार बरामद, निशिकांत बोले- अगस्त नहीं होगा पार