मधेपुरा : मधेपुरा में मद्य निषेध विभाग के अधिकारी व कर्मी कड़ाके की ठंड में भी शराब माफियाओं पर कहर बरपाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बता दें कि मधेपुरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब के साथ कई तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार ग्वालपाडा थाना क्षेत्र के खोखसी श्याम बजार से छापेमारी कर 03. लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर संजय मुखिया को गिरफ्तार किया गया।
वहीं मद्य निषेध विभाग की टीम ने रेसना चौक से एक काले रंग का XUV 500 चार पहिया वाहन नंबर-BR 02AF 7311 के डिक्की से Blenders Pride 750 ml का 12 पीस, Signature Premier Grain Whisky 750 ml का 12 पीस एवं Imperial Blue Blended Grain Whisky 750 ml का 48 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने अपराधी राजेश कुमार, सोनू कुमार, विकाश कुमार एवं सौरभ कुमार को गिरफ्तार एवं संजीव उर्फ शुभम देव के विरूद्व फरार अभियोग दर्ज किया गया। वहीं दूसरी ओर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बेहरारी वार्ड नं-3 में छापामारी कर 10 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर संजीत सादा को भी गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया।
राजीव रंजन की रिपोर्ट