झारखंड में सामने आये कोरोना के 622 नये मामले, दो मरीजों की हुई मौत

रांची : झारखंड में मंगलवार को 622 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं 1506 संक्रमित स्वस्थ हुए. बोकारो व सिमडेगा में एक-एक संक्रमित की मौत हुई. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 5303 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के आंक्रड़े के अनुसार मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक 231 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले. रांची में 206 नये संक्रमित मिले. हालांकि अन्य जिलों में कम संख्या में संक्रमित मिले हैं. जिससे राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 4372 तक आ गयी है. हालांकि राहत भरी खबर यह है कि रविवार को राज्य में 1506 स्वस्थ हुए, जिसमें सबसे ज्यादा 590 पूर्वी सिंहभूम में और 310 संक्रमित रांची में स्वस्थ हुए है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.16 तक आ गया है.

रांची में कुल 1363 एक्टिव केस

रांची जिले में मंगलवार को 206 कोरोना के नये संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 310 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इससे कुल एक्टिव केस की संख्या घटर 1363 तक आ गयी है. मंगलवार को रांची में 9716 की जांच की गयी. पॉजिटिव रेट 1.07 फीसदी है.

रिपोर्ट : मदन सिंह

Corona Explosion- रांची में एक की मौत, एनआईटी जमशेदपुर के 10 छात्र संक्रमित

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *