2 साल से राशन कार्ड के लिए भटक रहे हैं 65 साल के सहदेव

2 साल से राशन कार्ड के लिए भटक रहे हैं 65 साल के सहदेव

फारबिसगंज : केंद्र सरकार भले ही मुफ्त अनाज देने की बात कर रही हो लेकिन शहर के वार्डों पर ही गौर फरमाया जाय तो अब भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें न तो राशन कार्ड मिला है और न ही मुफ्त अनाज ही मिल पा रहा है। फारबिसगंज शहर के वार्ड- 24 निवासी सहदेव प्रसाद साह विगत दो सालों से राशन कार्ड को लेकर काफी परेशान हैं। 65 वर्षीय सहदेव साह का कहना है कि लगभग दो सालो पूर्व उनका कार्ड खो गया था जो नही मिला। इसके बाद उन्होंने कई बार वार्ड-24 के वार्ड पार्षद रीता देवी को नया कार्ड बनवा देने के लिए गुहार लगाई लेकिन आज तक उनकी नही सुनी गई। लिहाजा वे सरकार द्वारा मिलने वाले मुफ्त अनाज की सुविधा से वंचित हैं।

सबसे बड़ी बात यह है कि सहदेव साह को चार बेटी औप एक बेटा है। एक बेटे की मृत्यु पूर्व में किसी बीमारी के वजह से हो गई थी। जबकि एक बेटा किसी तरह से मजदुरी करके अपना गुजारा कर रहा है। कुल मिलाकर सहदेव साह ही अपने परिवार का एक मात्र व्यक्ति जो इस उम्र में भी पूरे परिवार का परवरिश कर रहे हैं। बता दें कि सहदेव साह पिछले कई सालों से फारबिसगंज के सदर रोड में फुटपाथ पर चाय की दुकान लगाकर अपने परिवार की जीवन की नैया को उम्र के आखिरी दौर में पार लगाने में लगे हैं। यहां एक और गौर करने वाली बात यह है कि सहदेव भूमिहीन भी हैं। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस वृद्ध को विगत दो वर्षों नया राशन कार्ड क्यों नहीं मुहैया कराया गया ? जो भी हो इतना तो तय है कि इस मामले को जानने के बाद एक ओर जहां जनप्रतिनिधियों की उदासीनता जाहिर हो रही है। वहीं सरकार को गरीबों को मुफ्त राशन देने की बात पर भी प्रश्न चिह्न लगता दिख रहा है।

यह भी पढ़े : विश्व शांति दिवस के मौके पर निकाली गई जागरूकता रैली

यह भी देखें :

अमित कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: