Ranchi : राजधानी रांची में 10 फरवरी से 15 फरवरी तक पहली बार 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का आयोजन झारखंड पुलिस के द्वारा मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होटवार में किया जाएगा। प्रेस वार्ता कर पुलिस ड्यूटी मीट कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए CID के IG असीम विक्रांत मिंज जिन्हें ऑर्गेनाइजिंग कमिटी का सचिव बनाया गया है।
Ranchi : राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे। कार्यक्रम में वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं वरीय सेवानिवृत्ति पदाधिकारी सहित कनीय पदाधिकारी की उपस्थिति में मार्च पास्ट की सलामी के साथ अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही इस समारोह का समापन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया जाएगा।
इन खेलों का होगा आयोजन
1. विधि विज्ञान परीक्षा लिखित।
2. मेडिको-लिगल मौखिक परीक्षा।
3. पुलिस फोटोग्राफी परीक्षा
4. पुलिस वीडियोग्राफी
5. क्राईम इन्वेस्टीगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट
6. लिफ्टिंग पैकिंग
7. प्रदर्शों का अग्रसारण
8. अंगुलांक विज्ञान प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा
9. पुलिस पोट्रेट
10. ऑब्जर्वेशन
11. कम्प्युटर साक्षरता
12. श्वान प्रशिक्षण (श्वान के लिए)
13. एण्टी सबोटेज चेक
-इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से 18 राज्य के प्रतिभागी एवं केंद्र शासित प्रदेश के 2 राज्य के प्रतिभागी एवं देश के अर्द्ध सैनिक संगठन के कुल 8 टीमें भाग ले रही है वहीं इस प्रतियोगिता में कुल 13 विषयों पर प्रतिस्पर्धा कराए जाएंगे।
– इस प्रतिस्पर्धा में पुलिस एवं अर्धसैनिक संगठन के कुल 1228 प्रतिभागी जिनमें 1160 पुरुष और 68 महिला प्रतिभागी एवं स्वान दस्ता के 21 टीम में 128 स्वान भाग ले रहे हैं वहीं प्रतिस्पर्धा के मूल्यांकन के लिए 45 निर्णायक सदस्य होंगे।
– इन प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थल तीन जगह पर होगा आई.टी.एस., रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय एवं बिरसा मुंडा खेल स्टेडियम में निर्धारित किए गए हैं।
– वहीं इस प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चयनित प्रतिभागी प्रथम द्वितीय तृतीय को प्रस्तुत किया जाएगा
– प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम को ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की जाएगी साथियों विजेता को ओवरऑल चैंपियनशिप रनर ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
– इंडिविजुअल चैंपियनशिप और इंडिविजुअल रनर ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
– अनुसंधान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अनुसंधानकर्ता को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं देश के अलग-अलग राज्यों से प्रतियोगिता में शामिल हो रहे प्रतिभागियों के लिए संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है साथ ही झारखंड के समृद्ध प्राकृतिक सौंदर्य एवं पर्यटक स्थलों से प्रतिभागियों को परिचय कराने की व्यवस्था की गई है।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–