पटना: छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। बिहार की आठ लोकसभा सीट वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, वैशाली, महाराजगंज, सीवान और गोपालगंज सीट पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इन आठ लोकसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। मतदान के लिए सभी आठ लोकसभा क्षेत्र में कुल 14872 मतदान केंद्र बनाया गया है जहां 60 हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है साथ ही 18 हजार होम गार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है।
सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। छठे चरण के मतदान के दिन कुल 86 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 1 करोड़ 49 लाख 32 हजार 165 मतदाता करेंगे। 2 लाख 12 हजार 496 मतदाता फर्स्ट टाइम वोटर हैं। छठे चरण के मतदान के लिए कुल 17846 बैलेट यूनिट, 17846 कंट्रोल यूनिट और 19334 वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है।
छठे चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि एक स्वस्थ लोकतंत्र और विकसित देश के लिए मतदान आवश्यक है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही दिव्यांग और वृद्ध लोगों को भी मतदान करते देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव में कह सकते हैं कि सिर्फ युवा और जवान ही नहीं बल्कि हर उम्र और हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
6th PHASE का मतदान शुरू, प्रधानमंत्री करेंगे बिहार में 3 सभाएं
6th PHASE 6th PHASE 6th PHASE
6th PHASE