WEST CHAMPARAN में महिला के साथ मारपीट मामले में 7 गिरफ्तार

WEST CHAMPARAN

पश्चिम चंपारण: बेतिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला के साथ मारपीट के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला मंझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहां कुछ लोगों पर एक महिला ने निर्वस्त्र कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला के आवेदन पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- ब्रह्मर्षि व विश्वकर्मा समाज का मिला NDA प्रत्याशी मांझी को समर्थन

मामले में महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि एक महिला ने अपने आवेदन में बताया कि चार अप्रैल के दोपहर वह अपनी बेटी के साथ अपनी दुकान दुकान में बैठी थी तभी गांव के ही ढेला मियां उर्फ़ सर्फुद्दीन, मनोज ठाकुर उर्फ़ कन्हैया, अकबर अंसारी, हाकिम मियां, मदीना खातून, नजमा खातून और नौशाद अंसारी उसके दुकान पर आये और घर जमीन छोड़ कर गांव से चले जाने की बात कहने लगाए। महिला के द्वारा विरोध किये जाने पर उक्त सभी लोगों ने उसे दुकान से खींच कर निर्वस्त्र कर मारपीट की।

यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने कहा- मेरे पिताजी दुरुस्त हैं, दूसरे को चिंता करने की जरूरत नहीं

मामले में महिला ने सभी सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के आवेदन के अनुसार उसके पति की भी आरोपियों ने पिटाई की। पीड़िता ने पुलिस ने घटना का एक वीडियो भी उपलब्ध करवाया है जो घटना के वक्त किसी ने चुपके से रिकॉर्ड कर लिया था। मामले में महिला थाना और मंझौलिया थाना की पुलिस ने सात नामजद को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश भी जारी है।

पश्चिम चंपारण से राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

WEST CHAMPARAN

WEST CHAMPARAN
WEST CHAMPARAN
WEST CHAMPARAN

Share with family and friends: