Dhanbad– गैंग्स आफ वासेपुर के गैंगेस्टर फहीम खान के करीबी रहे नन्हे हत्याकांड मामले में पुलिस को दो शुटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो ऑटोमेटिक पिस्टल और कारतूस भी बरामद कर लिया है. दो दिन पहले ही इस मामले में तीन लोगों को जेल भेज गया था.
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि नन्हे खान हत्याकांड में अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
गौरतलब है कि 24 नवंबर को वासेपुर के अलीनगर इलाके में दिनदहाड़े गैंग्स ऑफ वासेपुर से सम्बद्ध और जमीन कारोबारी नन्हे खान को गोली मार हत्या कर दी गई थी. इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. अपराधियों ने नन्हे खान को कुल 9 गोलियां मारी थी. पुलिस ने इस मामले में पहले ही मास्टरमाइंड प्रिंस खान की मां समेत तीन लोगों को जेल भेज दिया है. लेकिन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कांड की जिम्मेवारी लेने वाला प्रिंस खान अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
रिपोर्ट-राजकुमार