खगड़िया में सड़क हादसा में 7 की मौत, चार की स्थिति गंभीर

खगड़िया में सड़क हादसा में 7 की मौत, चार की स्थिति गंभीर

खगड़िया में सड़क हादसा में 7 की मौत

खगड़िया : बड़ी खबर खगड़िया है जहां एक सड़क दुर्घटना में तीन बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं। सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मामला खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 स्थित विद्यानंद पेट्रोल पंप के निकट की है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग बारात से वापस लौट रहे थे तभी घटनास्थल के समीप एक ट्रैक्टर से भीषण टक्कर हो गई।

टक्कर में तीन बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग चौथम प्रखंड क्षेत्र के थे जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: