पटना: ‘हम संजय सरावगी इश्वरक शपथ लै छी…’, और इन शब्दों के साथ ही नीतीश Cabinet के सात नए मंत्री ने शपथ ले ली। सभी सात नए मंत्रियों को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी मंत्रियों के शपथग्रहण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत राज्य के सभी मंत्री और एनडीए के विधायक मौजूद थे। शपथग्रहण समारोह राजभवन में स्थित राजेंद्र मंडप में आयोजित किया गया था जहां सभी सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि बिहार कैबिनेट में भाजपा कोटे से सात नए मंत्री शामिल किये गए हैं।
Highlights
दो मंत्री ने मैथिली में ली Cabinet मंत्री की शपथ
शपथग्रहण के दौरान सबसे पहले संजय सरावगी ने मैथिली में Cabinet मंत्री के रूप में शपथ ली। शपथग्रहण के बाद उन्होंने राज्यपाल का अभिवादन किया और धन्यवाद दिया। संजय सरावगी दरभंगा से विधायक हैं। उनके बाद डॉ सुनील कुमार को राज्यपाल ने शपथ दिलाई। डॉ सुनील कुमार बिहारशरीफ से विधायक हैं। डॉ सुनील कुमार के बाद जीवेश कुमार ने भी मैथिली में कैबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जीवेश मिश्रा दरभंगा के जाले विधानसभा से विधायक हैं। जीवेश कुमार के बाद साहेबगंज विधानसभा के भाजपा विधायक राजू सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
राज्यपाल ने सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा के विधायक मोतीलाल प्रसाद को Cabinet मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके बाद सारण के अमनौर से विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने Cabinet मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अंत में अररिया विधानसभा के विधायक विजय मंडल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- दिलीप जायसवाल के Resignation में अशुद्धि, राजद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा…
पटना से अंशु झा की रिपोर्ट