सिल्लीः मुरी ओपी क्षेत्र के पिस्का गांव में कुआं धसने से 6 लोगों की मौत हो गई. हालंकि मलबे में 7 लोग दबे थे. 18 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. जिसके बाद कुएं से 6 शव निकाले गए. जानकारी के अनुसार बैल को कुआं से बाहर निकालने के क्रम में यह हादसा हुआ. घटनास्थल पर सांसद संजय सेठ और विधायक सुदेश महतो भी पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया.