गढ़वा : जिला झामुमो की ओर से आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश के किसान सड़क पर दिल्ली में बैठे हुए हैं और भाजपा की गलत नीति के कारण ही 700 किसान इस आंदोलन के दौरान मारे गए.
गढ़वा पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी पार्क में निर्मित घंटाघर का उद्घाटन किया और 49 करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित गढ़वा के कल्याणपुर में समाहरणालय के नए भवन निर्माण का शिलान्यास किया. गढ़वा दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बनने के 20 साल तक भाजपा ने झारखंड को सिर्फ लूटा है. इसे संवारने में समय लगेगा, पर हमारी सरकार तेजी से राज्य के विकास में आगे बढ़ रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि राज्य का विकास हो और ये तभी हो सकता है जब ग्रामीण क्षेत्र मजबूत होगा, नौजवान किसान मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए हमारी सरकार ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से नौजवानों को मैजिक गाड़ी के लिए सरकार सब्सिडी के साथ राशि उपलब्ध करा रही है. उन्होंने पलामू मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्र संग्राम के शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर के नाम पर करने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि झारखंड में अब वृद्धावस्था पेंशन के लिए किसी भी प्रकार की बंदिश नहीं रहेगी. राज्य के सभी वर्ग के 60 वर्ष के उम्र के लोगों को सरकार पेंशन देगी. किसी भी उम्र की विधवा तथा परित्यक्ता को भी पेंशन का लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड पहला राज्य था जहां के मजदूरों को कोरोना काल में दूसरे राज्यों से हवाई जहाज और रेल सेवा से उनके घर तक पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि गढ़वा और पलामू में सबसे पहले घर-घर तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगगी. साथ ही सोन कनहर परियोजना के माध्यम से गढ़वा पलामू जो सैडो क्षेत्र में पड़ता है वहां सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी
इस मौके पर झारखण्ड के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा की झारखंड की हेमंत सरकार ने विकास को रफ्तार दिया है उसे मुकाम तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री रात दिन एक कर काम कर रहे हैं. इसलिए हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व को देखते हुए गढ़वा जिला से विभिन्न पार्टियों से जुड़े सैकड़ों नेता झामुमो में शामिल हो रहे हैं.
रिपोर्ट : अरुण कुमार
महिला पत्रकार के अपमान पर गरमाई राजनीति, भाजपा ने बनाया मुद्दा