Sunday, September 28, 2025

Related Posts

70वीं BPSC PT Exam : अभ्यर्थियों को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट के बाद SC…

पटना : 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पीटी परीक्षा मामले में अभ्यर्थियों को आज यानी बुधवार को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अभ्यर्थियों की याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अभ्यर्थियों को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आयोग के पक्ष में फैसला सुनाते हुए दोबारा 70वीं पीटी परीक्षा कराने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सभी रिट याचिकाएं खारिज करते हुए आयोग को बाकी प्रक्रिया पूरी करने की अनुमति दी।

Goal Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने सुनाया फैसला

जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने पप्पू कुमार और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई की। जनहित याचिका समेत सभी याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था। अब कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। ये उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा झटका है, जो परीक्षा रद्द करके दोबारा कराने की मांग कर रहे थे।

यह भी देखें :

19 मार्च को हुई थी सुनवाई

19 मार्च को पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई की गई थी। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने इस मामले से जुड़ी छह याचिकाओं पर सुनवाई की थी। इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe