Bokaro– गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजिनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया.
गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटी, बोकारो के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने ध्वजारोहण के उपरान्त देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कॉलेज निदेशक, शिक्षक एवं कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हे और भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया. जबकि निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जरूहार ने कॉलेज की प्रगति का ब्यौरा पेश किया.
इस अवसर पर कॉलेज के एम.बी.ए. ब्रांच में रिसर्च और इन्नोवेशन लैब का उद्घाटन हुआ, साथ ही ‘गणतंत्र और तकनीकी शिक्षा’ विषय पर एक गोष्ठी भी रखी गयी.
डॉ. ए.पी.बर्णवाल, डॉ. अविनाश, प्रो. श्वेता व प्रो. अपूर्बा सिन्हा, डॉ. विकास घोषाल, डॉ. रमेश चंद्र रथ, डॉ. करीम, प्रो. प्रभाकर, प्रो. विकास कुमार जैन के साथ ही सारे विभागाध्यक्ष और शिक्षक उपस्थित रहें.
रिपोर्ट-चुमन
गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ में कोविड प्रोटोकॉल के बीच मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस