Saturday, September 6, 2025

Related Posts

स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से 75 बच्चे हुए बीमार, सभी खतरे से बाहर

औरंगाबाद : औरंगाबाद से इस वक्त सबसे बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने से 75 बच्चे बीमार पड़ गए हैं सभी बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला कासमा थाना क्षेत्र के राजकृत मध्य विद्यालय अरथुआ की बताई जा रही है। फूड प्वाइजनिंग से तकरीबन 75 बच्चे बीमार पड़ गए। सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी, कासमा पुलिस एवं रफीगंज पुलिस द्वारा इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र कासमा एवं रफीगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक की इलाज की गई।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण सभी बच्चे बीमार पड़ गए थे सभी को उल्टी हो रही थी। सभी की स्थिति अभी सामान्य है। घटना की सूचना मिलते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 अमित कुमार मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से मिले विद्यार्थियों के परिजनों को उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना में जो भी दोषी होगा उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि एमडीएम द्वारा जो खाना आता है, उसमें छिपकली पाया गया है जिसके कारण सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ी है।

यह भी पढ़े : बाइक अनियंत्रित होने के कारण 2 युवक गंभीर रूप से घायल

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe