अडानी पावर प्लांट में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार- दीपिका

डीआरडीए कार्यालय में इच्छुक युवाओं का विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कलेक्ट किया बायोडाटा

गोड्डा : अडानी पावर प्लांट में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.

राज्य सरकार के नियमानुसार निजी संस्थान में 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान है.

इसी के तहत इस प्लांट में भी स्थानीय युवाओं को नौकरी मिलेगी.

ये बयान कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने की. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने

नौकरी को लेकर बड़ी पहल करते हुए शनिवार को गोड्डा डीआरडीए कार्यालय में इच्छुक युवाओं का खुद अपने से बायो डाटा कलेक्ट किया.

रिक्त पदों को जल्द ही भरा जायेगा

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में हमारे यहां के युवाओं को रोजगार देने की बात है. कोविड-19 के चलते 2 साल तक हम लोग अच्छे से काम नहीं कर पाए हैं. जितने भी पद खाली हैं उसे जल्द ही भरा जायेगा. जिस पर सरकार काम कर रही है. विधायक दीपिका ने कहा कि आप लोग देख रहे हैं जेपीएससी की परीक्षाएं लगातार हो रही है, और प्रयास किया जा रहा है. जिन लोगों का मामला अटका हुआ है उस पर हमलोग जल्द से जल्द समाधान करेंगे.

दीपिका पांडेय सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से झारखंड में डबल इंजन की जो सरकार थी वो कई सारे नीतिगत फैसले नहीं ले पाए. लेकिन हमारी सरकार ऐसी नीति बना रही है जो युवाओं के हित में होगा, और झारखंडी के हित में होगा. झारखंड के युवाओं को दूसरे राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं है, उनको यहीं रोजगार दिया जायेगा, ताकि वो अपने परिवार के बीच में रहे. गोड्डा में अडानी का प्लांट जब लग रहा था उस समय प्रदूषण यहां पर काफी बढ़ा, लेकिन हमने इसका विरोध नहीं किया. क्योंकि इस प्लांट से स्थानीय लोगों का जुड़ाव है.

रिपोर्ट: प्रिंस

गैर झारखंडियों की पहचान के लिए आयोग का हो गठन-जयराम महतो

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img