लौह पुरुष सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक संपन्न

लौह पुरुष सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक संपन्न

खगड़िया, 15 दिसम्बर : शहर के कचहरी रोड स्थित जनता दल (यूनाइटेड) कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सोमवार को महान स्वतंत्रता सेनानी, लौह पुरुष एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सह गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने की। जबकि मंच संचालन जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।

इस अवसर पर विधायक सहित जदयू के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान “सरदार पटेल अमर रहें” और “जब तक सूरज चांद रहेगा, सरदार पटेल का नाम रहेगा” जैसे नारों से सभागार गूंज उठा।

देश की एकता और अखंडता के जीवंत प्रतिमूर्ति थे सरदार पटेल

अपने अध्यक्षीय संबोधन में सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल देश की एकता और अखंडता के जीवंत प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल ने देश के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत आधार प्रदान किया।

सरदार पटेल के आदर्श पर चल कर ही देश होगा सशक्त और एकजुट

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों और मार्गों पर चलकर ही भारत को और अधिक मजबूत,सशक्त व एकजुट राष्ट्र बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य नीलम वर्मा,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जदयू नेता सुशांत यादव,जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष उदय प्रसाद सिंह,जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. शहाबुद्दीन,किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी।

ये भी पढ़े :  आयुष चिकित्सकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कुल 1283 आयुष चिकित्सकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित

राजीव कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img