Koderma: जिले में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, गर्व और देशभक्ति के माहौल के बीच मनाया गया। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित बागीटांड मैदान में आयोजित किया गया, जहां उपायुक्त ऋतुराज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। झंडा फहराने के बाद उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान के मूल्यों—न्याय, समानता और लोकतंत्र—को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने प्रशासन की प्रमुख उपलब्धियों की दी जानकारीः
अपने संबोधन में उपायुक्त ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, जिले में संचालित विकास कार्यों और प्रशासन की प्रमुख उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया।
रिपोर्टः अमित कुमार
Highlights


