Monday, August 18, 2025

Related Posts

अनियंत्रित स्कार्पियो गड्ढे में पलटी, 8 लोग जख्मी

नवादा : नवादा जिले के परना डाबर थाना अंतर्गत पंडाबर तीखा मोड़ के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि बीआर 27 पी 2261 नंबर की स्कॉर्पियो का चालक अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में उस समय कुल आठ लोग सवार थे। हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन सभी को चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सिरदला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

वे लोग रोह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और अपने परिवार के पास बरदाहा जा रहे थे – मोहम्मद फैजान

घटना के संबंध में सवार मोहम्मद फैजान ने बताया कि वे लोग रोह थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और अपने परिवार के पास बरदाहा जा रहे थे। इसी दौरान थाना मोड़ से पहले अचानक गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और हादसा हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और पंडाबर थाना के एसआई धनु कुमार मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए।

यह भी पढ़े : तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल पर सवार 4 व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर, सभी बुरी तरह से घायल

अनिल कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe