पटना: राजधानी पटना में निगरानी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने बिजली विभाग के स्टोर कीपर को तीस हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के स्क्रैप की नीलामी के लिए स्टोर कीपर ने प्रमोद कुमार और अखिलेश कुमार नामक दो व्यक्ति से 90 हजार रूपये की मांग की थी। स्टोर कीपर के मांग पर लोगों ने निगरानी विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी।
स्टोर कीपर को घूस की राशि की पहली क़िस्त लेते हुए रंगे हाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। स्टोर कीपर की गिरफ्तारी के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग की टीम के चंगुल से बचने के लिए स्टोर कीपर ने कई चाल चले लेकिन उनकी एक न चली और अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वर्ष के शुरुआत के साथ ही निगरानी विभाग की कार्रवाई से बिजली विभाग समेत राजधानी पटना में स्थित लगभग सभी विभागों में हड़कंप मच गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बच्चे ने Cigarette ला कर नहीं दिया तो बदमाश ने मार दी गोली
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Scrap Scrap Scrap
Scrap