रेल खबर ।
रद्द होने वाली गाड़ियां :-
1.दिनांक 21 मई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2.दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
3.दिनांक 20 मई, 2022 को पोरबंदर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
4.दिनांक 22 मई, 2022 सांतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
5.दिनांक 21 मई, 2022 उदयपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
6.दिनांक 22 मई, 2022 शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
7 दिनांक 22मई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12813 हावड़ा –टाटा स्टील एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8 दिनांक 22 मई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9 दिनांक 22 मई को बड़बिल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12022 बड़बिल –हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10.दिनांक 22 मई को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11.दिनांक 22 मई को खडगपुर से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 08085 खड़गपुर -रांची (MEMU) रद्द रहेगी।
12.दिनांक 22 मई को खड़गपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18023 खड़गपुर -गोमो (MEMU) रद्द रहेगी।
13.दिनांक 22 मई को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18033 हावड़ा -घाटशिला (MEMU) रद्द रहेगी।
14.दिनांक 22 मई को खड़गपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08071 खड़गपुर- टाटानगर पैसेजर रद्द रहेगी।
15, दिनांक 22मई को खड़गपुर से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 08159 खड़गपुर -टाटानगर (MEMU) रद्द रहेगी।
16. दिनांक 22 मई को रांची से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18628 रांची -हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17 दिनांक 22 मई को गोमो से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18024 गोमो – खड़गपुर (MEMU) रद्द रहेगी।
18. दिनांक 22 मई को घाटशिला से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18034 घाटशिला-हावड़ा (MEMU) रद्द रहेगी।
19.दिनांक 22 मई को टाटानगर से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 08072 टाटा- खड़गपुर पैसेजर रद्द रहेगी।
20, दिनांक 22मई को टाटानगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08160 टाटा -खड़गपुर (MEMU)पैसेजर रद्द रहेगी।
21 दिनांक 22 मई को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेंन
- दिनांक 22 मई को टाटानगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08056 टाटानगर – खड़गपुर (MEMU) अपनी संक्षिप्त यात्रा कलाईकुंडा में समाप्त करेगी।
- दिनांक 22 मई को खड़गपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08055 खड़गपुर -टाटानगर (MEMU) अपनी यात्रा कलाईकुंडा से शुरु करेगी।
- दिनांक 22 मई को टिटलागढ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12872 टिटलागढ-हावड़ा एक्सप्रेस अपनी संक्षिप्त यात्रा राउलकेला में समाप्त करेगी।राउलकेला -हावड़ा के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी।
- दिनांक 22 मई को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12871 हावड़ा -टिटलागढ इस्पात एक्सप्रेस राउलकेला – से टिटलागढ के लिए प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी हावड़ा – से राउलकेला के बीच रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ :-
1.दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
2.दिनांक 21 मई, 2022 को साईनगर शिरडी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22893 साईनगर शिरडी-हावडा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
3.दिनांक 21 मई, 2022 को पुणे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावडा दुरंतो एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियाँ :-
1. दिनांक 21 मई, 2022 को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुर्गापुर-आसनसोल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-सिनी-चक्रधरपुर होकर रवाना होगी ।
2, दिनांत 22 मई को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा -मुबई गीताजंली एक्सप्रेस आसनसोल ,चांडिल , सिनी -चक्रधरपुर होकर रवाना होगी।
3. दिनांक21 मई को मुबई से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12859 मुबई- हावड़ा गीताजंली एक्सप्रेस चक्रधरपुर-सिनी -चांडिल -आसनसोल -दुर्गापूर के रास्ते चलेगी।
4.दिनांक 21 मई को हटिया से प्रस्थान करने वाली 18616 हटिया -हावड़ा एक्सप्रेस राजबेड़ा, धनबाद ,आसनसोल दुर्गापूर, के रास्ते चलेगी।
सनकी प्रेमी का आंतक, शादी के इनकार करने पर प्रेमिका को चाकू से रौंदा