डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन का 9वां स्थापना दिवस संपन्न

बोकारोः जिले में डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन का 9वां स्थापना दिवस सुविधा विहार सेक्टर 4 में संपन्न हुआ. इसमें डिस्ट्रिक्ट के करीब 100 प्रोफेशनल फोटोग्राफर ने शिरकत किया. इस संस्था की स्थापना 2014 में कुछ फोटोग्राफरों के द्वारा की गई थी. आज इसमें करीब 140 प्रोफेशनल फोटोग्राफर इनके सदस्य हैं. संस्था का उद्देश्य है कि आने वाले समय को देखते हुए फोटोग्राफर में स्किल डेवलप करना, साथ ही साथ नए इक्विपमेंट की ट्रेनिंग देना. स्थापना दिवस के उपलक्ष में संस्था सदस्यों ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया. साथ ही कैमरा लेंस कंपनी “टेंब्रून” के अधिकारी ने सदस्यों से क्विज प्रतियोगिता कराके लोगों को पुरस्कृत भी किया. मुंबई से आए हुए मेंटर “वीरेन सतारा” का 2 घंटे का वर्कशॉप भी चला. वीडियो एडिटिंग की कला को सिखा के फोटोग्राफरों का मन मोह लिया.

Share with family and friends: