सीवान : मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, रोज़गार चाहिए तो जिलाध्यक्ष के यहाँ जाईये – बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन गुरुवार को सीवान पहुंचे.
Highlights
यहाँ शेख मोहल्ला वार्ड न. 31 में भाजपा नेता अरफी के आवास पहुँचे.
जैसे ही मंत्री शनवाज हुसैन शेख मोहल्ला पहुंचे भाजपा नेता अरफी के साथ-साथ भजपा कार्यकताओं ने
माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया.
मंत्री शाहनवाज हुसैन कई कार्यक्रम के लिए सीवान पहुंचे हैं. इस दौरान जब पत्रकारों ने रोजगार और सीवान
के चीनी मील बंद को लेकर सवाल किया तो मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ऐसा जबाब दिया जिसको सुन कर
सभी हैरान रह गये. मंत्री महोदय ने कहा कि रोजगार लेना है तो जिला अध्यक्ष संजय पांडे के यहां आइए
रोजगार मिल जाएगा. सिर्फ एक बार ही नही इस बात को मंत्री ने कई बार दोहराया. अब मंत्री जी का ऐसा
जवाब सुनकर सभी हैरान रह गये की आखिर रोज़गार बीजेपी जिलाध्यक्ष के पास कैसे मिलेगा ये
तो सरकार की जिम्मेवारी
होती है.
मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, रोज़गार चाहिए तो जिलाध्यक्ष के यहाँ जाईये
बहरहाल ये बेतुका बयान देकर मंत्री ने अपनी जिम्मेवारी से पल्ला तो झाड़ लिया लेकिन
विपक्ष को एक मुद्दा ज़रूर मिल गया है.
रिपोर्ट : विजय