RANCHI: क्रिकेटर ऋषभ पंत – भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे में गंभीर रुप
से घायल हो गये हैं. इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोटें आई हैं. ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल
में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पंत की कार का
सुबह करीब साढ़े पांच बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया.
हादसे के बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई.

क्रिकेटर ऋषभ पंत – रास्ते में झपकी आने की वजह से हुआ हादसा: पुलिस
हादसे के बारे में रुड़की पुलिस ने बताया कि ऋषभ पंत को कार चलाते वक्त अचानक झपकी आई थी,
जिसकी वजह से दुर्घटना हुई. उनके साथ कोई उनका साथी नहीं था और ना ही ड्राइवर था, वह खुद गाड़ी
चला कर अकेले रुड़की में अपने परिवार के पास जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक उनकी स्थिति ठीक है,
वह बात करने की स्थिति में हैं और सही से बात कर रहे हैं.
- UPSC CSE Interview Schedule 2025: जानें कैसे कर सकते हैं शेड्यूल डाउनलोड
- बिहार के 50 IAS अफसरों का प्रोमशन, नीतीश ने 17 DM को भी दी प्रोन्नति
- जल संसाधन विभाग में एक सहायक अभियंता सहित अनुकंपा के आधार पर नियुक्त 32 कर्मियों को मंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र
Highlights
