शराबबंदी पर बोले जीतनराम मांझी- गुजरात जैसा बिहार में हो शराबबंदी

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शराबबंदी कानून पर बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि परमिट पर गुजरात के जैसा बिहार में भी शराबबंदी शुरू हो. नए साल में ठीक तरीके से इंप्लीमेंट हो.

कानून पर सवाल नहीं, इंप्लीमेंटेशन में हो रही गड़बड़ियां

शराबबंदी कानून के संसोधन के सवाल पर फिर से जीतन राम मांझी ने कहा कि

हमारा आईडिया और थीम आप लोग जानते हैं. उस घर में हम पैदा हुए हैं,

जिस घर में शराब बनता है और दिखता है.

अगर कानून आया है तो ठीक है, लेकिन इंप्लीमेंटेशन में गड़बड़ियां हो रही है.

गांव-गांव में गरीबों को पकड़ा जा रहा है. वहीं बड़े-बड़े लोगों को छोड़ दिया जाता है.

इसलिए प्रायः हम मुख्यमंत्री का ध्यान इस तरफ करना चाहते हैं.

jitanram1 22Scope News

जीतनराम मांझी: फिर से हो समीक्षा

जीतन राम मांझी ने कहा कि नए साल में हम चाहते हैं कि इस पर भी समीक्षा हो. परमिट के साथ शराबबंदी मिले जैसे गुजरात में मिलता है. मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं कि जो इनोसेंट है, उन्हें छोड़ा जाए. उन लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए जो थोड़ा सा भी पी के जेल में बंद है. और जो ज्यादा पीते हैं वह अभी भी बाहर घूम रहे हैं.

जीतनराम मांझी ने फिर से की कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग

जीतन राम मांझी ने कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग एक बार फिर से की है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में 7 पार्टियां है, ऐसे में कॉर्डिनेशन कमेटी बननी ही चाहिए.

पीएम मोदी की मां के निधन पर मांझी ने जताया शोक

पीएम मोदी की मां के निधन पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. मां तो मां होती है. यह दुख सहने का भगवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिम्मत दें.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img