केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे चाईबासा,विजय संकल्प महारैली में शामिल

CHAIBASA: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पहुंचे. वहां आयोजित विजय संकल्प महारैली में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा सीट को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे.

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज चुनावी शंखनाद करेंगे। अमित शाह कार्यकर्ताओं को 2024 की तैयारियों के लिए टिप्स देंगे। वे आज कोल्हान कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।

निशिकांत दूबे सहित कई सांसद और विधायक मौजूद

पहले लोकसभा कोर कमिटी की बैठक में शामिल होंगे. उसके बाद विजय संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे, मुख्य मंच पर कई सांसद और विधायक मौजूद हैं.
चाईबासा में सांसद निशिकांत दुबे, संजय सेठ, सुनील सिंह, बीडी राम, जयंत सिन्हा, विधुत वरण महतों, सुदर्शन भगत, सुनील सोरेन, राज्यसभा सांसद समीर उरोवँ, पूर्व सांसद रविंद्र राय मौजूद हैं.

amit shah in chaibasa
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे चाईबासा,विजय संकल्प महारैली में शामिल 3


शुक्रवार देर रात पहुंचे रांची, रघुवर दास ने किया स्वागत

amit shah swagat
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे चाईबासा,विजय संकल्प महारैली में शामिल 4


अपने दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह शुक्रवार देर रात रांची पहुंचे जहां उनका स्वागत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। अमित शाह के स्वागत के बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता समेत बीजेपी के कई कार्यकर्ता शाम से ही मौजूद रहे. शाम से ही कार्यकर्ता अमित शाह का कटआउट लेकर एयरपोर्ट के बाहर खड़े रहे।

शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये हैं.
अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. भारतीय जनता पार्टी के बड़े दो दिन पहले से ही कैंप किए हुए हैं. पार्टी की ओर से डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने का दावा किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम के अलावा सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले से भी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। हेलीकॉप्टर के जरिए शनिवार को टाटा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे.

10ः45 से 12ः30 बजे तक यहां उनका कार्यक्रम है। वहीं जिला प्रशासन और जिला पुलिस की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई है. पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने वरीय पदाधिकारियों के साथ टाटा कॉलेज मैदान में बन रहे पंडाल, हेलीपैड सहित अन्य तैयारियों का शुक्रवार को जायजा लिया और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

डीसी और एसपी ने सभी को कार्यक्रम को लेकर एक-एक बिंदु पर बारीकी से जानकारी दी गई। डीसी ने बताया कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए 250 मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है. पार्किंग और ट्रैफिक की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. पूरे कार्यक्रम के लिए रूट चार्ट बना हुआ है. उन्होंने बताया कि सभा स्थल में पुरुष और महिला की एंट्री अलग अलग होगी. सभी लोगों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है.

नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण विशेष तैयारी


पश्चिमी सिंहभूम जिला नक्सल प्रभावित माना जाता है.

इस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था किए गये हैं.

शुक्रवार रात से लेकर शनिवार तक चाईबासा शहर और मुख्य मार्गों में

सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गये हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों

को लगाया गया है. सुरक्षाबलों के रहने के लिए सरकारी और

निजी विद्यालयों को खाली करा दिया गया. पुलिस अधीक्षक

आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के

कारण सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

25 कंपनी जैप, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन,

बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के अलावा 250 पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

रिपोर्ट: लाला जबीं/ शाहनवाज

Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53
Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक में ओवैसी से लेकर राहुल तक मौजूद, कौन - कौन से हैं एजेंडे जानिये News 22Scope |
03:45
Video thumbnail
मुर्शिदाबाद मालदा को बांग्लादेश में मिलाने की बात करते फिर लिखा थैंक्यू पाकिस्तान, जानिए डिटेल....
05:42
Video thumbnail
JMM के सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
16:42
Video thumbnail
सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाते गृह मंत्री Amit Shah पर JMM का निशाना, क्या है मायने ....| 22Scope |
05:09
Video thumbnail
पहलगाम हमले पर अब कार्रवाई का इंतजार करते लोग किस कदर निकाल रहे गुस्सा देखिये
04:41
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30