PATNA: बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए
कहा है कि वे बिहार में जाति से जाति को लड़ाने का काम कर रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि रामचरित मानस पर विवादित बयान देने के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह का बचाव करके तेजस्वी यादव बिहार में जातीय विभेद फैला रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर बिहार का विनाश करने का आरोप लगाया है.

महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं, तेजस्वी करा रहे हैं धीमा कुश्ती
अरविंद सिंह ने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है, वहां धीमा कुश्ती चल रही है. तेजस्वी यादव महागठबंधन में धीमा कुश्ती करा रहे हैं. और बाहर बयान बहादुर बन रहे हैं. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को बयान बहादुर बताते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा आरजेडी के खिलाफ कई बार बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में काफी उठापटक चल रहा है.
तेजस्वी के इशारे पर शिक्षामंत्री ने दिया है बयानः बीजेपी
अरविंद सिंह ने कहा है कि चंद्रशेखर के बयान का तेजस्वी यादव ने
बचाव करके बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम किया है
और जातीय भेद करा कर तेजस्वी यादव राजनीति रोटी सेंकना चाहते हैं.
जिस तरीके से महागठबंधन में भीमा कुश्ती हो रही है जहां एक तरफ
से चंद्रशेखर से बयान दिलवा रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपेंद्र कुशवाहा से बयान बाजी करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से बिहार के विकास में अवरोध उत्पन्न हो रहा है. उन्होंने तेजस्वी यादव से शिक्षामंत्री को तत्काल पार्टी और पद दोनों से निकालने की मांग की है.
रिपोर्ट: राजीव कमल
- Election Commission SIR Announcement 2025: कल 15 राज्यों में Voter List का Special Intensive Revision घोषित करेगा ECI , CEC Gyanesh Kumar Press Conference
- बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाना है ‘राज्य-प्रायोजित हत्या’ : बाबूलाल मरांडी
- चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे CM नीतीश, पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Highlights















