मुंगेर : बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए हथियार तस्कर काफी एक्टिव हैं. आलम यह है कि राज्य के अन्य जिलों से भी लोग चोरी-छिपे हथियार या कारतूस खरीदने मुंगेर पहुंच रहे हैं. यहां के मुफसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तौफिर गांव के पास छापा मार कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने ए.के 47 रायफल और एलएमजी आए हैंड गन के 30 कारतूस बरामद किये हैं.
गिरफ्तार व्यक्तिों में से एक करण कुमार बेगूसराय का रहने वाला है. जबकि दूसरा पप्पू यादव मुफसिल थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. आरोपी करण बेगूसराय से कारतूसों की खरीदारी करने के लिये यहां पप्पू यादव के पास आया था जिसे दबिश देकर पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जब्त की गई गोलियां जिस ए.के 47 और एलएमजी में इस्तेमाल के लिए खरीदी गई थीं, वो कहां है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी कुछ भी नही बताया है.
रिपोर्ट : अख्तर खान