पटना : केंद्रीय ग्रामीण विकास व कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज यानी शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे और उसके बाद तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेकने जाएंगे। इसके बाद बिहार भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 24 अप्रैल के मधुबनी आगमन को लेकर 10 जिलों के सांसद, मंत्री, विधायक एवं अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल के मधुबनी आगमन के दौरान मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले के नेता, कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : शिवराज ने मिथिला के परिधान धोती कुर्ता में किया मखाना बीज की बोआई, सुनी किसानों की समस्या
यह भी देखें :