Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं ने बिजली ऑफिस का किया घेराव

मुख्य सड़क को जाम कर जमकर किया हंगामा

पटना सिटी : राजधानी पटना में प्रीपेड मीटर को लेकर एक बार फिर से बिजली उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. बिजली उपभोक्ताओं ने अशोक राजपथ मुख्य सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. मामला मालसालामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित कटरा बिजली ऑफिस के पास का है. जहां पर महिला और पुरुषों ने मिलकर बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा किया है.

उपभोक्ताओं ने बिजली ऑफिस का घेराव कर उसके सामने ही मुख्य सड़क पर बैठ गए, जिसके बाद बिजली ऑफिस के सारे पदाधिकारी ऑफिस से भाग निकले. उपभोक्ताओं का कहना है कि जो नया प्रीपेड मीटर लगा है उसमें बिजली बिल ज्यादा आ रहा है. रिचार्ज करने पर भी बिजली समय पर नहीं आ रही है. लाइन जब चाहे तब कट जाती है. शिकायत करने के बावजूद भी सुधार नहीं हो पाता है.

उपभोक्ताओं ने कहा कि जब बिजली ऑफिस आकर शिकायत करते हैं तो कोई सुनने को तैयार तक नहीं होता है. रोज कमाने खाने वाला आदमी कहां से यह सब मैनेज कर पायेगा. किसी के पास रिचार्ज करने के लिए अगर मोबाइल ही नहीं रहेगा तब उसकी रात तो अंधेरे में ही बीतेगी. इसलिये उपभोक्ताओं ने इस मीटर को अबिलम्ब हटाने की बात कही है.

फिलहाल स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच जाम को छुड़ाया. यहां तक की लोग अब प्रीपेड मीटर घरों में लगवाने का विरोध भी करना शुरू कर दिए हैं. इस प्रदर्शन का नेतृत्व शैलेन्द्र यादव ने किया.

रिपोर्ट : उमेश चौबे

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe