बम को डिफ्यूज करने के दौरान ब्लास्ट से दारोगा और बीएमपी-सी के दो जवान समेत 5 घायल
GAYA : गया में बम को डिफ्यूज करने के दौरान बड़ी घटना हुई है. बम डिफ्यूज करने के दौरान हुए अचानक ब्लास्ट से उसकी चपेट में आकर कोतवाली थाना के दारोगा शिव प्रसाद पासवान, बीएमपी -सी के दो जवान समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

गयासभी घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से एक जवान का ब्लास्ट से हाथ उड़ने की बात बताई जा रही है. शेष को छर्रे लगने से चेहरे पर गंभीर चोटें भी आई है. कोतवाली थाना अंतर्गत फल्गु नदी में बम डिफ्यूज करने के दौरान यह घटना घटित हुई. बम डिफ्यूज करने के दौरान एसटीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं. इस घटना में कोतवाली थाना के दारोगा शिव प्रसाद पासवान और एक अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
गया : पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में जाकर ली घटना की जानकारी
घायल बीएमपी जवानों में शिव प्रसाद पासवान और अर्जुन कुमार पंडित शामिल हैं. कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष बबन बैठा ने इसकी पुष्टि की है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी भी इसका जायजा लेने पहुंच गए हैं. पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना कांड संख्या 898/22 में कुख्यात अपराधी गजनी की गिरफ्तारी हुई थी. यह कई कांडों का संगीन आरोपित है. पुलिस की पूछताछ में इसने बताया था, कि फल्गु नदी में एक स्थान पर उसके द्वारा बम छुपा कर रखा गया है. उसकी निशानदेही के आधार पर बम निरोधक दस्ते के साथ बीएमपी-सी और पुलिस की टीम फल्गु नदी को पहुंची थी और छह बम की बरामदगी की गई थी.
फल्गु नदी से गजनी की निशानदेही पर 6 बम बरामद
फल्गु नदी से गजनी के निशानदेही पर 6 बम बरामद हुए.
बम को डिफ्यूज करने के लिए रविवार को बम निरोधक दस्ता को
बुलाया गया था. बम डिफ्यूज करने के दौरान एसटीएफ और
गया पुलिस के जवान मौजूद थे. इसी क्रम में बम डिफ्यूज करने के दौरान
अचानक तेज ब्लास्ट हुआ. इसमें बीएमपी के दो जवान,
गया पुलिस का एक जवान और कोतवाली थाना का एक दारोगा
चपेट में आ गए. इनके गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है.
एक का हाथ उड़ जाने की भी बात कही जा रही है.
फिलहाल चारों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- Jharkhand Naxal Surrender: 5 लाख के इनामी ब्रजेश यादव समेत जेजेएमपी के दो नक्सलियों ने किया सरेंडर
- हजारीबाग Land Scam: पूर्व DC विनय चौबे पर फंसा शिकंजा, CO अलका कुमारी के बयान ने खोली पोल , ACB Investigation
- बिहार चुनाव परिणाम से पहले राजद एमएलसी की चुनाव आयोग को चेतावनी, बोले — गड़बड़ी करने पर बनेगी नेपाल,बंग्लादेश वाली स्थिति
Highlights



































