पटना: शिक्षकों पर अब होगी कार्यवाही – नियोजित शिक्षकों के लिए आज बड़ी खबर विद्यालय अध्यापक की नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध में आंदोलन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी सरकार.
सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि नई नियमावली के विरोध में धरना प्रदर्शन या सरकार विरोधी कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षकों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.
इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है पत्र में लिखा है.
शिक्षकों पर अब होगी कार्यवाही
नियोजित शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध में धरना प्रदर्शन करना है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित करें
नई शिक्षक नियमावली का विरोध पड़ेगा भारी, नीतीश सरकार का आंदोलन करने वाले टीचर्स पर कार्रवाई का आदेश