रांची: लव जिहाद का आरोप लगाने वाली मॉडल आज रांची आ सकती है. रांची आने के बाद पुलिस द्वारा उसका बयान लिया जाएगा. साथ ही, उसकी मेडिकल जांच भी कराई जाएगी। इस मामले मे गोंदा थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बातचीत मे बातया है कि मॉडल के कल आने की सुचना है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता द्वारा पहले से ही उपलब्ध साक्ष्य के अतिरिक्त कई अन्य सबूत रांची पुलिस को प्रस्तुत किए गए हैं। उसने कई वीडियो क्लिप्स भी उपलब्ध कराए हैं, जो वह खुद रांची आने के बाद पुलिस को सौंपेगी। ज्ञात है कि रांची के गोंदा थाने में मामला दर्ज करने के बाद एक स्पेशल टीम ने मुंबई जाकर पीड़ित मॉडल से बयान लिया था। इसके बाद पुलिस ने मॉडल को रांची आने के लिए कहा है.
इसे भी देखे:झारखंड की धरती पश्चिमी दिशा से आ रही गर्म हवाओं के थपेड़े से तप रही है
मॉडल ने तीन से चार दिनों के भीतर रांची आने की बात कही थी। उसने कहा, “मैंने अपने एक्टिंग और मॉडलिंग के सपने के साथ यश मॉडल स्कूल में एडमिशन लिया था। सीखते-सीखते मैंने वहीं पर काम भी शुरू कर दिया। वहीं, तनवीर से मुलाकात हुई। मैंने वहां तीन साल से अधिक काम किया है और इस दौरान कई तरह की मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।” मॉडल ने कहा, “किसी तरह मैं मुंबई पहुंच गई.
इसके बाद भी तनवीर मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। वह मुझे यहां आकर मारने की भी कोशिश की है। मेरी फोटो को गलत तरीके से उपयोग कर रहा है। उसकी इच्छा है कि वह मेरे साथ शादी करें, मेरा धर्म बदलें। उससे पहले भी उसने ऐसी हरकतें की थीं। मैंने उसके खिलाफ शिकायत की थी, तो उसने एफिडेविट में लिखकर कहा था कि वह अगे से ऐसा नहीं करेगा। मैंने उसके खिलाफ शिकायत वापस ले ली, लेकिन वह नहीं माना और मुझे निरंतर परेशान करता रहा।” मॉडल ने बताया, “तनवीर के परिवारवालों को भी इसकी जानकारी है.
इसे भी देखे:Dr R K Gupta बने रिम्स् के प्रभारी निदेशक
उसकी बहन शाजिया और पिता शादाब खान को इसकी जानकारी है। दोनों मुझसे यही कहते रहे हैं कि तनवीर कुछ भी करके शादी कर लेगा। 23 मई को मेरा जन्मदिन था, उस दिन भी तनवीर ने मुझे ब्लैकमेल किया। उसने गंदे मैसेज भेजना जारी रखा। मेरे परिवारवालों को मारने की धमकी दी।” तनवीर ने आरोपों को इनकार किया और कहा, “उसने मेरे व्यापार में नुकसान पहुंचाया है।
मैंने पैसे मांगे तो अब मुझ पर आरोप लगा रही है। उसने मेरी न्यूड तस्वीरें भी वायरल कर दी हैं। मेरे पास उससे लेनदेन के 60 हजार रुपये हैं, जिन्हें वह चाहता है। वह लव जिहाद का दावा कर रही है। मैं मुस्लिम हूँ, इसलिए मुझ पर ऐसे आरोप लगा रहा है।