रांचीः रांची उपायुक्त ने निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निबंधन कार्यालय के अंदर निबंधन कर्मियों के काम और तौर तरीकों को जाना. साथ ही उनके द्वारा किस तरह से लोगों को सहूलियत प्रदान की जा रही है इसे भी देखा. वहीं ऐसी जमीन जिन जमीनों की खरीद बिक्री प्रतिबंधित है, उन जमीनों का निबंधन न हो पाए, इसे लेकर क्या कुछ उपाय निबंधन कार्यालय की तरफ से किए जा रहे है इसे भी देखा.
इसे भी पढ़ेः अब प्राइवेट हॉस्पिटल-क्लिनिक और नर्सिंग होम वालों को मनमानी नहीं चलेगी
कर्मियों को लगाई फटकार
रांची उपायुक्त ने कई अहम दिशा निर्देश भी दिए गए. वहीं इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने तमाम पंजीयों को भी उपायुक्त को देखा. निबंधन मे लेट लतीफ़ी को लेकर भी कर्मियों को फटकार लगाई. मामले पर रांची उपायुक्त ने कहा कि निबंधन कार्यालय काफी महत्वपूर्ण विंग है. ऐसे मे लोगों को बेहतर सुविधा मिले इसे लेकर प्रशासन गंभीर है.
Highlights