धनबादः प्री-मानसून को लेकर नगर निगम ने सारी तैयारी शुरु कर दी है. नगर निगम ने शहर को जलजमाव से बचाने के लिए इस बार प्री मानसून प्लानिंग के तहत सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर बनाई गई 8 से 10 दुकानों को हटाया. नगर निगम बताया कि 3 साल से इस नाले की सफाई नहीं हई है. जिसको लेकर शनिवार को डीएवी स्कूल स्थित फुटपाथ और नाले के ऊपर अस्थाई तौर से बनाई हुई दुकानें को ध्वस्त किया गया. साथ ही अगले आदेश तक दुकान को बंद रखने और कोई दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया.
स्टेटमेंट संघ के लोगों ने निगम के द्वारा नाले की साफ-सफाई का स्वागत जरूर किया लेकिन अतिक्रमण करने के मुद्दे पर कहा कि संविधान प्रदत्त मिली शक्तियों के आधार पर उन्हें किसी भी स्थान पर जहां ट्रैफिक ब्लॉक की संभावना नहीं है, वह अपनी रोजी-रोटी उत्पादन के लिए दुकान लगा सकते हैं.